सुप्रभात! अभनिन्दन आप सभी का,एक खूबसूरत सुबह के आगमन के साथ ही कार्यक्रम आज सवेरे लेकर आपसे मिलने आ पहुंचे हैं ,स्वीकार कीजिए चन्द्रिका जोशी और नवनीत राणा का नमस्कार।
Good Morning Chandrika Joshi and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our forever exciting, daily news magazine programme, Aaj Savere -- and in the next half an hour we will bring you the latest in national and international News, Metro City Updates our special programme Dunia Rang Birangi as well as some historical information related to this day, that is 10th of October. We must begin with the headlines.
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एशियाई खेलों में शामिल खिलाडियों से आज नई दिल्ली में बात करेंगे। वे खिलाडियों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में असाधारण उपलब्धि के लिए और भावी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाडियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित किया है।
भारत ने एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण सहित कुल 107 पदक जीते। यह पदकों की कुल संख्या के मामले में एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस असाधारण उपलब्धि के लिए खिलाडियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलाडियों के प्रेरक प्रदर्शन ने इतिहास रचा और देशवासियों के दिलों में गर्व की भावना भरी।
<><><>
The Election Commission of India yesterday announced the schedule for assembly elections in five states. Polling is to be held in a single phase in Madhya Pradesh, Rajasthan, Telangana and Mizoram between the 7th and 30th of November. Elections in Chhattisgarh to be held in two phases. Counting of votes for all five states will take place on the 3rd of December. "In Mizoram, the notification for assembly polls will be issued on 13th of this month and the voting will be held on 7th November. Chhattisgarh will go to poll in two phases. Notification will be issued on 13th and 21st of this month and people of the State will vote on 7th and 17th of November. In Madhya Pradesh, notification will be issued on 21st October and the voting will take place on 17th November. Notification for Rajasthan Assembly Polls will be issued on 30th October and people of the state will vote on 23rd November. There are 679 assembly seats in these five states and 16 crore electors. Around 60 lakh first-time voters will participate in these polls.
<><><>
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में तंजानिया की राष्ट्रपति डॉ सामिया सुलुहु हसन से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उनके सम्मान में कल शाम एक भोज का आयोजन किया। उनका स्वागत करते हुए, उन्होंने तंजानिया के साथ भारत की सदियों पुरानी दोस्ती को याद किया।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि समान लक्ष्यों और चुनौतियों वाले वैश्विक दक्षिण के देशों के रूप में भारत और तंजानिया अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं । इस संदर्भ में उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि भारत की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था।
<><><>
Women and Child Development Minister Smriti Irani will launch the Protocol for Management of Malnutrition in Children in New Delhi today. This will provide detailed steps for identification and management of malnourished children at the Anganwadi level, including decision-making for referral, nutritional management and follow-up care.
<><><>
संयुक्त राज्य अमरिका, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और इटली के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर आतंकवादी समूह हमास द्वारा इज़राइल पर अचानक किए गए हमलों की कड़ी निंदा की। अमरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज़, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमास के आतंकवादी कार्य का कोई समर्थन नहीं करता है।
बयान में कहा गया है कि दुनिया ने देखा है कि हमास के आतंकवादियों ने परिवारों का नरसंहार किया, एक संगीत समारोह में शामिल दो सौ से अधिक युवाओं की हत्या कर दी और बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों और पूरे परिवारों का अपहरण कर लिया, जिन्हें अब बंधक बनाया हुआ है। बयान में कहा गया है कि उनके देश इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ अपनी और अपने लोगों की रक्षा के प्रयासों में इजरायल का समर्थन करेंगे।
<><><>
In Cricket, New Zealand defeated the Netherlands by 99 runs in league stage match of ICC Men's ODI World Cup in Hyderabad last night.
Chasing a target of 323 runs, the Netherlands were all out for 223 in 46.3 overs.
Earlier, put in to bat, Black Caps posted 322 for 7 in stipulated 50 overs.
Today, England will take on Bangladesh in Dharamsala at 10.30 A.M. and Pakistan will clash with Sri Lanka in Hyderabad from 2 p.m.
<><><>
चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद से जुड़ी खबरों के साथ हैं नवनीत।
The Pallikaranai marshland, the city' s last remaining wetland system has been receiving dozens of species heralding the beginning of the migratory season that is expected to last until April next year. The incessant rains in june, july and August have left populary birding habitats in the city and its outskirts lush green, making them inviting for the avian winter tourists .
<><><>
Union Home Minister and BJP senior leader Amit Shah will kick start the BJP’s election campaign for the Telangana Assembly polls with a public meeting at Adilabad followed by a meeting of intellectuals in Secunderabad today. Party State President G Kishan Reddy said the BRS and Congress will be competing for second and third places as the people of Telangana are eager for a political change and have decided BJP is the alternative. The candidates’ list has already been finalised too.
<><><>
And for update for Bengaluru
Karnataka Governor Thaawarchand Gehlot calls upon next generation to strive for Atma Nirbhar Bharat. Addressing a Convocation of a Private University in Bengaluru yesterday, the Governor said that our Prime Minister has blended education with skills and ethics so that the young generation is moulded to uphold probity in public life. So that they are encapsulated with moral strength to build a strong and atma Nirbhar Bharat. He called upon youngsters to be Job creators instead of Job seekers. He said that they should dream big and aim higher. He urged upon Universities to evolve according to the demands of the time. He noted that they must encourage interest of students in technology, innovations, research and development.
<><><>
दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता के समाचारों पर नज़र डालते हैं-राजधानी दिल्ली के समाचारों पर।
<><><>
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि राजधानी के सभी निर्माणाधीन स्थलों पर निर्माण संबंधी 14 नियमों को पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होने एंटी डस्ट अभियान के तहत सराय काले खान स्थित आरआरटीएस प्रोजेक्ट स्थल का औचक निरीक्षण किया। श्री राय ने कहा कि निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर धूल प्रदूषण से सम्बंधित भारी अनियमितताएं पायी गईं। उन्होने बताया कि निर्माण स्थलों पर पर्यावरण के नियमों का सही से पालन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा ना हीं एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है और निर्माण साइट को चारों तरफ से कवर किया जा रहा है।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सभी निर्माणाधीन स्थलों पर निर्माण संबंधी 14 नियमों को पालन करना जरूरी है। उन्होने कहा कि नियमों को पालन नहीं करने पर टीमें सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए विभागों को निर्माण साइट्स की लगातार निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए है।
<><><>
दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में चल रहे स्वास्थ्य मेले में नेत्र जांच, कैंसर, ब्लड प्रेशर और मधुमेह, जैसी कई जाँच की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा आम लोगों को होम्योपैथी और आयुर्वेद की नि:शुल्क ओपीडी, योग, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण और जीवनशैली प्रबंधन का नि:शुल्क परामर्श दिया जा रहा है। यह मेला इस महीने की पांच तारीख को शुरु हुआ था। यह स्वास्थ्य मेला कल तक चलेगा। इस मेले का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर किया है। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति महेश वर्मा ने आकाशवाणी को बताया कि इस मेले में लोगों को सीपीआर की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ हीं बच्चों के मनोरंजन के लिये नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
<><><>
दिल्ली़ के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से गरवी गुजरात यात्रा रेलगाड़ी की शुरुआत की गई I यह ट्रेन, केन्द्र सरकार की देखो अपना देश पहल के तहत चलाई जा रही है | इसका उद्देश्य भारत गौरव ट्रेनों के माध्यम से भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करना है| यह ट्रेन अपनी आठ दिनों की यात्रा के लिए आज दोपहर दो बजे के करीब दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यह ट्रेन केवडिया (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी), सोमनाथ, द्वारका, अहमदाबाद, सिद्धपुर, मोढेरा और पाटन को कवर करेगी। पर्यटकों की सुविधा के लिये इस ट्रेन में लघु पुस्तकालय, दो डाइनिंग रेस्तरां, आधुनिक किचन-कार उपलब्ध है।
<><><>
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांगजनों को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 11 दिव्यांगजनों के अलावा चार ओलंपिक खिलाड़ियों को भी स्टेट अवार्ड देकर सम्मानित किया।
<><><>
राजमार्ग प्रबंधन प्रणाली के हिस्से के रूप में अमृतांजन ब्रिज और खंडाला सुरंग पर आज मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर यातायात दो घंटे के लिए अवरुद्ध रहेगा। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पुणे जाने वाली सड़क पर यातायात दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी।
<><><>
महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री और मुंबई (उपनगर) के संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने घोषणा की है कि रामलीला आयोजकों को उस मैदान के किराए में पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी जहां कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एक ट्विटर संदेश में, श्री मंगल ने कहा कि ग्रेटर मुंबई नगर निगम भी एकल विंडो परमिट प्रणाली खोलने पर सहमत हो गया है, जिसमें फायर ब्रिगेड, यातायात विभाग और पुलिस विभाग से आवश्यक सभी आवश्यक अनुमतियां एक ही बार में दे दी जाएंगी।
महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने नव निर्मित महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय के कामकाज के संबंध में कल एक समीक्षा बैठक की।
<><><>
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता पुलिस के लिए 200 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का फैसला किया है। राज्य सचिवालय नबन्ना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने शहर में प्रदूषण कम करने और ईंधन खर्च कम करने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है. फिलहाल कोलकाता पुलिस के पास 20 इलेक्ट्रिक वाहन हैं. राज्य सरकार ने अन्य विभागों के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का निर्णय लिया है. । सरकार ने जानकारी दी है कि कोलकाता पुलिस में इलेक्ट्रिक वाहन शुरू करने से प्रति माह करीब 1.5 लाख रुपये की बचत हो सकती है।
[संगीत
और अब बात मौसम की
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगह हल्की बूंदा-बादी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मुम्बई में आमतौर पर आसमान साफ रहने के आसार हैं। तापमान 26 और 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है।
कोलकाता में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। 27 तापमान और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
Chennai is expected to have a partly cloudy sky with possibility of moderate rain or thunderstorm. The minimum temperature will be 27 degrees Celsius and the maximum will be around 35 degrees.
Bengaluru is expected to have generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature will be 20 degrees celsius and the maximum will be around 39 degrees.
Hyderabad is also expected to have a partly cloudy sky with haze. The temperature will hover between a minimum of 21 degrees and a maximum of 32 degrees Celsius.
ए आई आर एफएम गोल्ड चैनल है और आप सुन रहे हैं कार्यक्रम आज सवेरे।
<><><>
कार्यक्रम में अब वक्त हुआ है दुनिया रंग बिरंगी का ,कुछ एसी खबरें जो सुर्खियां ना बनी पर आपके चेहरे पर मुस्कान ता ला ही सकती हैं,आइए निखिल कुमार से सुनते हैं ।
दुनिया रंग बिरंगी
कभी आपने सोचा है कि ताश के पत्तोंट से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा सकता है। शायद नहीं। लेकिन कोलकाता के रहने वाले 15 साल के अर्नव डागा ने यह कारनामा कर दिखाया है। छोटे-छोटे ताश के इन पत्तों से उसने दुनिया का सबसे बड़ा प्लेइंग कार्ड स्ट्रक्चर बनाया है। और वह भी बिना किसी गोंद या टेप की मदद से। यह काम जितना पैशन मांगता है, उतना ही हुनर भी। अर्नव ने जो ढांचा बनाया है, उसमें कई ऐतिहासिक इमारतें, साल्ट लेक स्टेडियम और सेंट पॉल कैथेड्रल तक शामिल हैं। अर्नव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्डट रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। उसे चार प्रतिष्ठित इमारतों का स्ट्रक्चर तैयार करने में 41 दिन लग गए। लगभग 1 लाख 43 हजार ताश के पत्तों की मदद से उसने इसे बनाया। स्ट्रक्चर की लंबाई 40 फीट जबकि ऊंचाई 11 फीट 4 इंच और चौड़ाई 16 फीट 8 इंच थी। इस उपलब्धि के साथ ही अर्नव ने ब्रायन बर्ग का पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रायन ने मकाओ के तीन होटलों को प्लेइंग कार्ड की मदद से बनाया था। उस स्ट्रक्चर की लंबाई 34 फीट एक इंच थी। जबकि चौड़ाई 11 फीट और 7 इंच थी। इस प्रोजेक्ट के बारे में अर्नव ने कहा, यह काम इतना आसान नहीं था। वास्तुकला का अध्ययन किया। उसकी बारीकियों को समझा। इन सभी जगहों का दौरा किया ताकि इनके बारे में अच्छे से जान सकूं।
[गाना:]
यूं तो आपने घर में रोटियां बनते हुए तो बहुत बार देखा होगा और अलग-अलग प्रकार की रोटी भी आपने देखी होंगी। लेकिन भीलवाड़ा में एक रोटी रिकॉर्ड बनाने जा रही है। क्योंकि भीलवाड़ा शहर के रहने वाले कैलाश सोनी ने अपना जन्मदिन बड़े अनोखे ढंग से मनाया है। उन्होंने भीलवाड़ा शहर के हरी सेवा धाम में उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी रोटी तैयार करने का दृढ़ निश्चित किया है। करीब 5 घंटे की मशक्कत और 21 हलवाइयों के द्वारा विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाकर तैयार की गई है। इसका वजन 185 किलो दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले जामनगर के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में करीब 145 किलोग्राम की रोटी बनाने का रिकॉर्ड है। अब इससे बड़ी रोटी भीलवाड़ा में बनाई गई। कैलाश सोनी ने बताया कि जन्मदिन के उपलक्ष पर हर कोई अलग-अलग तरीके से जन्मदिन मनाते हैं लेकिन मैंने सोचा कि क्यों ना अपने जन्मदिन को सनातन संस्कृति की ओर बढ़ावा देने के साथ बनाया जाए। कैलाश सोनी ने कहा कि भीलवाड़ा का नाम विश्व पटल पर हो इसके लिए हमने विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाने का निश्चित किया है। देशभर से अलग-अलग राज्यों से आई 21 हलवाइयों द्वारा यह रोटी बनाई गई है और इसके लिए चूल्हे का निर्माण भी 2000 ईंट के द्वारा किया गया है।
[गाना:]
श्रोताओं आपको बता दें कि अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको में सबसे पुराने इंसानी पैरों के निशान पाए गए हैं, जो यहां के व्हाइट सैंड्स नेशनल पार्क में मिले। एक नई स्टडी से पता चला है कि पाए गए मानव पैरों के निशान 23,000 से 21,000 साल पुराने हैं, जो उन्हें नॉर्थ अमेरिका में लोगों द्वारा छोड़े गए सबसे पुराने जीवाश्म ट्रैकवे बनाते हैं। इसका मतलब है कि वे निशान हिमयुग के सबसे ठंडे हिस्से ‘लास्ट ग्लेशियल मैक्सिमम’ के समय (26,500 से 19,000 साल पहले) के आसपास के हैं। इससे पहले आर्कियोलॉजिस्ट ने माना था कि क्लोविस लोग नॉर्थ अमेरिका में लगभग 13 हजार साल पहले आने वाले पहले इंसान थे। व्हाइट सैंड्स ट्रैकवे अब उत्तरी अमेरिका में मनुष्यों के प्रत्यक्ष प्रमाण वाला सबसे पुराना स्थल है।
[गाना:]
<><><>
आज है अक्तूबर महीने की दस तारीख और आज के नाम भी कुछ ऐसी
⦁ पूरे विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विषय "कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य" रखा गया है।
⦁ World Mental Health Day is observedon 10 October every year to raise awareness of mental health issues aroundthe world and to mobilize efforts in support of mental health.
⦁ 1970 - Fiji becomes independent.
⦁ 1975 - Papua New Guinea joins the United Nations.
⦁ 1846 Neptune's moon Triton discovered by WilliamLassell. Triton is the largest naturalsatellite of the planet Neptune.
⦁ 1865 John Wesley Hyatt patents the billiard ball made from cellulose nitrate (celluloid) in Albany, New York.
⦁ 1932 "Betty & Bob" a radio soap opera premieres on radio.
<><><>
आज हम याद करेंगे..........
द्वारकानाथ शान्ताराम कोटणीस , जन्म- 10 अक्टूबर, 1910, शोलापुर, मुम्बई; मृत्यु- 9 दिसम्बर, 1942, चीन) भारतीय चिकित्सक थे। वह दूसरे विश्व युद्ध के सिपाहियों का इलाज करते-करते प्राण त्याग देने वाले निःस्वार्थ सेवक थे। द्वारकानाथ कोटणीस को द्वितीय चीन-जापान युद्ध (1937-1945) के दौरान उनकी सेवाओं के लिए चीन में बहुत सम्मान के साथ याद किया जाता है। भारत और चीन की मैत्री का प्रतीक माने जाने वाले डॉ. द्वारकानाथ कोटणीस उन पाँच युवा डॉक्टरों में से एक थे, जिन्हें 1938 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीन में राहत-कार्यों के लिए भेजा गया था। चीन में अपनी सेवाओं के दौरान मात्र 32 साल की उम्र में डॉक्टर द्वारकानाथ कोटणीस की मृत्यु हो गई थी। उनकी मौत के सालों बाद भी चीन के लोग उनकी निःस्वार्थ सेवा और काम के प्रति समर्पण के लिए उन्हें आज भी याद करते हैं। साल 2017 में चीन ने उनके परिवार को सम्मान पत्र दिया। भारत के इस महान डॉक्टर की कहानी को सिनेमा के परदे पर भी उतारा गया। फ़िल्मकार वी. शांताराम ने साल 1946 में उनके जीवन पर आधारित ‘डॉ. कोटणीस की अमर कहानी’ नामक फ़िल्म बनाई थी।
<><><>
Christopher D'Olier Reeve [1] (September 25, 1952 – October 10, 2004) was an American actor, film director, author, and activist, best known for playing the title character in the film Superman (1978) and three sequels. Born in New York City and raised in Princeton, New Jersey, Reeve discovered a passion for acting and theater at the age of nine.
<><><>
और जिक्र करेंगे..........
[(null) - Malgudi Days Title Song - ]
रासीपुरम कृष्णास्वामी नारायण ,जन्म- 10 अक्टूबर, 1906, मद्रास; मृत्यु- 13 मई, 2001, चेन्नई, तमिलनाडु) प्रसिद्ध अंग्रेज़ी साहित्यकार थे। वह अंग्रेज़ी साहित्य के भारतीय लेखकों में तीन सबसे महान् उपन्यासकारों में से एक गिने जाते हैं। तीन बडे लेखकों मुल्कराज आनंद तथा राजा राव के साथ
The fictional town of Malgudi was first introduced in Swami and Friends. The Financial Expert was hailed as one of the most original works of 1951 and Sahitya Academy Award winner The Guide was adapted for the film (winning a Filmfare Award for Best Film) and for Broadway. Narayan highlights the social context and everyday life of his characters.
लेखक आर.के. नारायण को भारत सरकार ने 1964 में पद्म भूषण और वर्ष 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया। 1958 में उनकी कृति 'द गाइड' के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ। वह रॉयल सोसायटी ऑफ़ लिटरेचर के फ़ेलो और अमेरिकन अकैडमी ऑफ़ आटर्स एण्ड लैटर्स के मानद सदस्य भी रहे। नारायण को रॉयल सोसायटी ऑफ़ लिटरेचर द्वारा 1980 में ए. सी. बेसन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
<><><>
डॉ. रामविलास शर्मा (जन्म- 10 अक्टूबर, 1912, उन्नाव ज़िला, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 30 मई, 2000, भारत) आधुनिक हिन्दी साहित्य में सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि थे। डॉ. रामविलास शर्मा भारत के प्रथम 'व्यास सम्मान' विजेता थे।
जीवन परिचय
रामविलास शर्मा हिन्दी में प्रगतिवादी समीक्षा-पद्धति के एक प्रमुख स्तम्भ थे। आगरा में अंग्रेज़ी विभाग में कार्य किया और अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष रहे। इसके बाद कुछ समय तक 'कन्हैयालाल माणिक मुंशी हिन्दी विद्यापीठ', आगरा में निदेशक पद पर भी रहे।
<><><>
आज जन्मदिन है- जापान की जानीमानी संगीतकार और निर्देशक तोशीमितसु देईयामा का, उन्होंने जापान के रॉकबैंड एक्स को बनाया और साथ में ही नही बल्कि उनकी अकेले दी जाने वाली परफेंस के लोगों को बहुत पंसद आई। उनके बहुत से एल्बम बाजार में आए हैं। आइए तोशीमितसु का ये प्रसिद्ध गीत आपकों सुनवाते हैं।
1965 - Toshi, Japanese singer-songwriter and producer
<><><>
सुगम संगीत का जिक्र करें तो बहुत पहचाना हुआ नाम है जगजीत सिंह। जिनका जन्म हुआ था 8 फ़रवरी, 1941 को राजस्थान के गंगानगर में हुआ था। और आज ही के दिन यानि 10 अक्टूबर, 2011में जगजीत सिंह ने ग़ज़लों को गाते हुए उर्दू के कम जानकारों के बीच शेरो-शायरी की समझ में भी बढोत्तरी की किया और साथ ही ग़ालिब, मीर, जोश और फ़िराक़ जैसे शायरों से भी उनका परिचय कराया।
[(null) - JAGJEET SINGH - ]
और अब हमारे चलने का समय नज़दीक आ रहा है। तो इसी के साथ अनुमति दीजिए चन्द्रिका जोशी और नवनीत राणा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं संपन्न करने की, लेकिन आप हमेशा सुनते रहें आकाशवाणी।
अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-इन कर सकते हैं हमारी वैबसाइट न्यूज़ ऑन ए आई-आर डॉट एन-आई-सी डॉट आई एन पर
Koduri Srisaila Sri Rajamouli and is known for his action, fantasy, and epic genre films. Three of his films—Baahubali: The Beginning (2015), Baahubali 2: The Conclusion (2017), and RRR (2022)—are among the top six highest grossing-films in India to date.
NATU NATU
<><><>
और अब हमारे चलने का समय नज़दीक आ रहा है। तो इसी के साथ अनुमति दीजिए चन्द्रिका जोशी और नवनीत राणा को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं संपन्न करने की, लेकिन आप हमेशा सुनते रहें आकाशवाणी।
अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-इन कर सकते हैं हमारी वैबसाइट न्यूज़ ऑन ए आई-आर डॉट एन-आई-सी डॉट आई एन पर
Stay Tuned for Coming up next is Samachar Prabhat our Hindi news bulletin, followed by Morning News in English at 8.15 a.m. Thanks for tuning in. Have a great day. Namaskar.
<><><>