आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस है। इस वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस दुनियाभर में ’संक्रमण में दुनिया के लिए साक्षरता को बढ़ावा देना, टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाजों की नींव का निर्माण’ विषय के तहत मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इसके अलावा राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों तथा निजी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रभात फेरी के साथ साक्षरता रैली निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने साक्षरता का संदेश दिया।