इस वर्ष अगस्त में सकल वस्तु और सेवा कर- जीएसटी राजस्व संग्रह 1 लाख 59 हजार 69 करोड़ रुपये का हुआ है। इसमें 28 हजार 328 करोड़ रुपये का केन्द्रीय वस्तु और सेवा कर- सीजीएसटी, 35 हजार 794 करोड़ रुपये का राज्य वस्तु और सेवा कर- एसजीएसटी तथा 83 हजार 251 करोड़ रुपये का समेकित वस्तु और सेवा कर- आईजीएसटी शामिल है। सरकार ने आईजीएसटी से 37 हजार 581 करोड़ रुपये के सीजीएसटी का और 31 हजार 408 करोड़ रुपये के एसजीएसटी का निपटान किया है।
neww | September 2, 2023 1:22 PM | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS
अगस्त में सकल वस्तु और सेवा कर- जीएसटी राजस्व संग्रह 1 लाख 59 हजार 69 करोड़ रुपये का हुआ
