मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अजरबैजान में एक तेल डिपो में हुए विस्‍फोट में 20 लोगों की हुई मौत, सैकडों लोग घायल

अजरबैजान में विवादास्‍पद क्षेत्र नागोरनो-काराबाख में एक तेल डिपो में हुए विस्‍फोट में 20 लोगों की मौत हो गई हैं और सैकडों लोग घायल हो गये हैं। अर्मेनिया के अधिकारियों ने बताया है कि विस्‍फोट में लगभग तीन सौ लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस क्षेत्र में अधिकांश अर्मेनिया के लगभग एक लाख बीस हजार जातीय लोग रहते हैं। अर्मेनिया सरकार ने कहा है कि 13 हजार शरणार्थी क्षेत्र छोडकर अर्मेनिया आ गये हैं।
  
विस्‍फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है। यह विस्‍फोट मुख्‍य शहर खानकेंदी के निकट हुआ जिसे अर्मेनिया के लोग स्‍टेपानार्केट कहते हैं।
    
पिछले सप्‍ताह अजरबैजान ने नागोरनो-काराबाख को अपने कब्‍जे में कर लिया था। संघर्ष में बेघर हुए लोगों के लिए अर्मेनिया सरकार द्वारा योजना की घोषणा के बाद हजारों लोगों ने इस क्षेत्र को छोड़ दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला