अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में निःशुल्क पैथोलॉजीकल कलेक्शन केंद्र का शुभारम्भ किया। इस पैथोलॉजीकल कलेक्शन केंद्र में ब्लड, यूरीन, सीबीसी, ब्लड शुगर, किडनी, लीवर, कॉलेस्ट्रोल, थॉयरायड सहित लगभग 270 प्रकार की जाँचें निःशुल्क की जाएगी। श्रीमती रतूड़ी ने इसे सरकार द्वारा राजकीय कर्मचारियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से राज्य सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों और कार्मिकों को लाभ मिलेगा और उनके समय की बचत होगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार ने प्रदेशभर में अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे और पहुंच को सरल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।
neww | September 20, 2023 3:42 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में निःशुल्क पैथोलॉजीकल कलेक्शन केंद्र का शुभारम्भ किया
