मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल में कोझिकोड जिले के इलाथुर के पास ट्रेन में हुई आगजनी की घटना के सिलसिले में शाहरुख सैफी के खिलाफ एर्नाकुलम की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण – एनआईए ने केरल में अप्रैल में कोझिकोड जिले के इलाथुर के पास ट्रेन में हुई आगजनी की घटना के सिलसिले में दिल्ली निवासी शाहरुख सैफी के खिलाफ एर्नाकुलम की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया है।

एनआईए ने कहा है कि मामले के एकमात्र आरोपी शाहरुख सैफी के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह सोशल मीडिया में उपलब्‍ध सामग्री से कट्टरवाद की ओर बढा था। उसने जिहादी गतिविधियों के जरिए लोगों के मन में दहशत पैदा करने के उद्देश्‍य से आगजनी की घटना को अंजाम दिया। सैफी ने अपनी गतिविधियों के लिए केरल को इसलिए चुना, ताकि उसे कोई पहचान नहीं सके।

यात्रियों पर पेट्रोल छिड़कने और अलपुडा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगाने के बाद सैफी मौके से भाग गया था। उसे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने रत्नागिरी से गिरफ्तार कर केरल पुलिस को सौंपा।

ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे सहित तीन लोग रेल की पटरियों पर मृत पाए गए थे। ये सभी लोग आग की लपटों से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए थे। घटना में नौ अन्‍य लोग घायल भी हुए थे। एनआईए ने घटना की जांच के लिए केरल सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल से मामला अपने हाथ में ले लिया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला