अमरीका और ईरान के बीच हुए एक दुर्लभ समझौते में अमरीका में बंद 5 ईरानी कैदियों के बदले में छोड़े जाने वाले 5 अमरीकी कैदी ईरान से बाहर चले गए। इस समझौते के तहत तेहरान के 6 बिलियन अमरीकी डॉलर के कोष से प्रतिबंध हटा दिया है।
दोनो पक्षों को दोहा के खाते में कोष अंतरित किए जाने की पुष्टि मिलने के बाद मध्यस्थ कतर द्वारा भेजे गए विमान ने 5 अमरीकी नागरिकों और उनके 2 रिश्तेदारों को तेहरान से बाहर भेज दिया। इसी समय अमरीका के एक अधिकारी ने बताया कि 5 में से 2 ईरानी कतर में उतरे। अधिकारी ने आगे बताया कि 3 ईरानी नागरिकों ने ईरान नहीं लौटने का विकल्प चुना है। कतर में दो महीने की वार्ता के बाद संपन्न हुआ यह समझौता अमरीका और ईरान के बीच की बडी बाधा को दूर करता है।
अमरीकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस समझौते से तेहरान के साथ वाशिंगटन के विरोधात्मक संबंध में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है, लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर राजनयिक बातचीत की आशा जगी है। इस समझौते के तहत कतर यह सुनिश्चित करेगा कि इस कोष को मानवीय कल्याण पर खर्च किया गया है न की अमरीकी प्रतिबंध वाले मद पर।