मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अमरीका के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने कहा- भारत और अमरीका के बीच रणनीतिक संबंध अब से पहले कभी इतने ऊर्जावान नहीं रहे

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि भारत और अमरीका के रणनीतिक संबंध पहले कभी इतने सक्रिय और शक्ति संपन्‍न नहीं रहे। जी-20 शिखर सम्‍मेलन की भारत की सफल मेजबानी के बाद डॉ. ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमरीका दोनों को विभिन्‍न सहयोग-समन्‍वय से लाभ होगा। वॉशिंगटन में जॉंस हॉपकिन्‍स स्‍कूल ऑफ एडवांस्‍ड इंटरनेशनल स्टडीज में उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी पहले इतनी सशक्‍त नहीं थी। दोनों देशों के बीच उन्‍नत सेमीकंडक्टर से लेकर रक्षा सहयोग तक प्रत्‍येक विषयों में एकजुटता रही है।
 
अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने वैक्सीन निर्माण से लेकर समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने तक पूरे विश्‍व के हित में भारत-जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्‍वाड साझेदारी और मजबूत की है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति जो. बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन में एशिया, मध्‍य-पूर्व और यूरोप के बंदरगाहों को जोड़ने वाले महत्‍वाकांक्षी परिवहन और प्रौद्योगिकी गलियारे की घोषणा की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला