अमरीका में प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी के हटते ही इस पद के लिए दौड तेज हुई
अमरीकी इतिहास में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव के जरिए केविन मैकार्थी को स्पीकर के पद से हटाया गया।
अमरीका में प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी के हटते ही इस पद के लिए दौड तेज हो गई है। कल अमरीकी इतिहास में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव के जरिए मैकार्थी को स्पीकर के पद से हटाया गया।
स्टीव स्कैलीज और जिम जोर्डन स्पीकर के पद की दौड में आगे हैं। जिम जोर्डन ने बाइडन प्रशासन की गतिविधियों की जांच का नेतृत्व किया था।
स्कैलीज को रिपब्लिकन पार्टी में मैकार्थी से अधिक रूढ़िवादी माना जाता है जबकि जोर्डन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर समर्थक रहे हैं।