अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में तीन बार के चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक कड़े मुकाबले में अपने ही देश के लासलो डिजेरे को 4-6, 4-6, 6-1, 6-1, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। लगातार दो सेट हारने के बाद जोकोविच ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच में वापसी की और डिजेरे को अगले तीन सेटों में आसानी से हरा दिया। जोकोविच 2021 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। 2022 में वे इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए थे क्योंकि अमरीका ने कोविड रोधी टीका न लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश में आने की अनुमति नहीं दी थी। यह प्रतिबंध इस वर्ष मई से हटा लिया गया है।
neww | September 2, 2023 1:31 PM | यूएस ओपन
अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच ने लासलो डिजेरे को हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया
