मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रोहन बोपन्‍ना और उनके ऑस्‍ट्रेलियाई जोडीदार मेथ्‍यू एब्‍डेन पुरूष डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

यूएस ओपन टेनिस में, भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी नाथनियल लैमन्स और जैक्सन विथ्रो की अमेरिकी जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। अमेरिका के ऑस्‍टन कैरेजिक और क्रोएशिया की ईवान डोडिक की जोड़ी ने मोनोक्‍को के हुग्‍यो न्‍यस और पौलेंड के जेनजैलेनिस्‍की की जोडी को 6-4, 2-6, 6-3 से हरा दिया।

पुरुष एकल में, दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने नौवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर रिकॉर्ड 47वें ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

क्‍वाटर फाईनल में अमेरिका के बेन शेल्टन ने दसवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफो को 6-2, 3-6, 7-6, 6-2 से हरा दिया। एक अन्‍य क्‍वाटर फाईनल में गत चैंपियन स्पेन के कार्लोस अलकराज का सामना 12वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से और तीसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त रूस के एंड्रे रुबलेव से होगा।

महिलाओं के एकल मुकाबलों में छठी वरीयता प्राप्त अमेरिका की किशोरी कोको गॉफ लातविया की जेलेना ओस्टापेंको को 6-0, 6-2 से हराकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। दसवीं वरीयता प्राप्‍त चेक गणराज्‍य की केरोलीना मुचोवा भी 30वीं वरीयता प्राप्‍त रोमानिया की सोराना क्रीस्टिया को 6-0, 6-3 से हराकर क्‍वाटर फाइनल में पहुंच गयी है। अंतिम आठ के अन्य मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यना सबालेंका का सामना 23वीं वरीयता प्राप्त चीन की क़िनवेन झेंग से, जबकि 17वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की मैडिसन कीज़ का मुकाबला नौवीं वरीयता प्राप्‍त चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा से होगा।
 महिलाओं के युगल मुकाबलों में 16वीं वरीयता प्राप्त कनाडा की गैब्रिला डब्रोसकी और न्यूजीलैंड की एरिन रोटलिफे की जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त कनाडा की लेयला एनी फर्नांडीज और अमेरिका की टेलर टाउनसेंड की जोड़ी को 2-6, 6-3, 7-6 से हराया।
   मिश्रित युगल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्टिन क्राजिसेक और जेसिका पेगुला की जोड़ी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेन पेरेज़ और जीन-जूलियन रोजर की जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला