अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स फाईनल में रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडन का सामना आज ब्रिटेन के जो. सैलिसबरी और अमरीका के राजीव राम की जोड़ी से होगा।
महिला सिंगल्स फाइनल में रविवार को अमरीका की कोको गॉफ का सामना बेलारूस की एरिना सबालेंका से होगा।
पुरुष सिंगल्स सेमीफाईनल में कल कार्लोस अल्काराज का सामना डैनिल मेदवेदेव से होगा। दूसरे सेमीफाईनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और अमरीका के बेन शेल्टन आमने-सामने होंगे।