अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अमरीका की कोको गॉफ ने पहली बार महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। आज न्यूयार्क में फाइनल मुकाबले में उन्होंने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराय़ा। गॉफ ने पिछले 40 दिनों में 3 बड़े खिताब अपने नाम किेए हैं। इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन ओपन और सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में कजाकिस्तान की अन्ना दानीलीना और फिनलैंड के हैरी हिलियोवारा की जोड़ी ने जेसिका पेगुला और ऑस्टिन क्रेजीसेक की जोड़ी को हराकर जीत हासिल की। महिला डबल्स के फाइनल में आज न्यूजीलैंड की एरिन राउटलेफे और कनाडा की गेब्रियाला डाबरोवस्की की जोड़ी का मुकाबला जर्मनी की लॉरा सिगेमंड और रूस की वेरा जॉवोनरेवा की जोड़ी से होगा।
पुरूष सिंगल्स के फाइनल में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव से होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार आज आधी रात के बाद डेढ़ बजे से खेला जाएगा।