अमरोहा में आज जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा कर संचारी रोगों को सभी विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान की कार्यवाही प्रभावी तरीके से होनी चाहिए। आशा आंगनबाड़ी द्वारा घर-घर जाकर बुखार और अन्य संचारी रोगों से ग्रसित लोगों को चिन्हित कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। दस्तक अभियान में संचारी रोग कुपोषित बच्चों इन्फ्लूएंजा, टीवी, मलेरिया के रोगियों को प्रभावित तरीके से चिन्हीकरण हो। उन्होंने कहा कि गर्भवती और कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पूरक पोषाहार वितरित कराया जाए।
neww | September 22, 2023 9:02 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS | अमरोहा
अमरोहा: जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित
