अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की तरह ही एक योजना शुरू करेगी। उन्होंने ईटानगर से आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के उद्घाटन समारोह में वर्चुअल रूप से भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना उन शिल्पकारों के लिए होगी, जो राष्ट्रीय योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। श्री खांडू ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से देशभर के शिल्पकारों को लाभ होगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षो में अरूणाचल प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि अच्छी सडके, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं राज्य के लगभग सभी नागरिकों तक पहुंची हैं और अब अगले चरण में सरकार आय सृजन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं आदि के माध्यम से उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी।