अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में 282 अग्निवीर 7 महीनों के कठिन परिश्रम और प्रशिक्षण के बाद सेना का अभिन्न अंग बन गए। अग्निवीर बने इन नौजवानों को कुमाऊं और नागा रेजीमेंट की विभिन्न बटालियनों में भेजा जाएगा। मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने परेड की सलामी ली। बैच का सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर का पदक संजय नेगी को दिया गया है।
neww | September 30, 2023 5:59 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
अल्मोड़ाः 282 अग्निवीर 7 महीनों के कठिन परिश्रम और प्रशिक्षण के बाद सेना का अभिन्न अंग बने
