विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के शोध परिक्षेत्र हवालबाग में फसल स्वास्थ्य प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हो गई है। संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों के कृषि शोधार्थी और वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं। संगोष्ठी के पहले दिन आज संस्थान के निदेशक लक्ष्मी कांत ने संस्थान की ओर से किए जा रहे कृषि शोध कार्यों की जानकारी प्रतिभागियों को दी। गौरतलब है कि संगोष्ठी में शोधार्थियों को फ़सल स्वास्थ्य सुरक्षा निदान और नवाचारों के माध्यम से जानकारी दी जायेगी और प्रतिभागी शोधार्थियों द्वारा अपने शोध पत्र भी पढ़े जाएंगे।
neww | September 29, 2023 8:37 PM
अल्मोड़ा: विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसल स्वास्थ्य प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू
