असम और मेघालय ने मुकरोह में हुई गोलीबारी की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग को खतम करने का निर्णय लिया है। इस घटना की जांच अब सीबीआई स्वतंत्र आयोग से करवाएगी। सीबीआई गुवाहाटी और शिलॉग के अलावा किसी अन्य तटस्थ स्थान पर मामला दर्ज करेगी ताकि जांच की निष्पक्षता बनी रहे।
आज गुवाहाटी में मुख्यमंत्री स्तर की सीमावार्ता में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे। दोनों मुख्यमंत्री खंडूली चौकी का भी दौरा करेंगे और वहां की स्थिति का जमीनी जायजा लेंगे।
असम और मेघालय दोनों ने सीमावर्ती खंडूली क्षेत्र से अपने-अपने पुलिस बल हटाने का निर्णय किया है। अब इस इलाके में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। दोनों मुख्यमंत्रियों की बैठक में इस वर्ष दिसम्बर तक छह क्षेत्रों से जुड़े सीमा विवाद को समाप्त करने का भी निर्णय लिया गया।