मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

असम में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ई.वी.एम. की प्रथम स्तर पर जांच आज से शुरू हुई

असम में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ई.वी.एम. की प्रथम स्तर पर जांच आज कई जिलों में शुरू हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह प्रक्रिया इस महीने की 29 तारीख तक जारी रहेगी। 
   
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने असम निर्वाचन आयोग को परिसीमन के बाद निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल ने बताया कि परिसीमन प्रक्रिया के परिणाम स्वरूप, नए मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जबकि मौजूदा केंद्रों को नये निर्वाचन क्षेत्रों के साथ जोड़ने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर की मदद से की जाएगी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला