मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

असम में आज अमृत बृक्ष आंदोलन पहल के तहत तीन घंटे से भी कम समय में एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे

असम में आज अमृत बृक्ष आंदोलन पहल के तहत तीन घंटे से भी कम समय में एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को लिखे पत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए की गई इस पहल की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसका लक्ष्य राज्य भर में एक करोड़ पौधे लगाना है। श्री मोदी ने कहा कि अमृत बृक्ष आंदोलन जैसी पहल भारत की स्वच्छ और हरित विकास की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
आज तीन नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की प्रयास किया जाएगा। व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कर्मी रिकॉर्ड बुक में अपना स्थान बनाने के लिए एक करोड़ पौधे लगाने के प्रयास में शामिल हो रहे हैं। राज्य सरकार ने वन विभाग से 30 लाख पौधों की व्यवस्था की है और पौधे अन्य राज्यों से खरीदे गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला