असम विधानसभा ने मॉब लिंचिंग को रोकने पर एक निजी विधेयक को ध्वनि मत से खारिज कर दिया। राज्य सरकार ने कहा कि अपराधियों पर वर्तमान आपराधिक कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। ए.आई.यू.डी.एफ विधायक अमीनुल इस्लाम ने आज सदन में 'द असम मॉब लिंचिंग प्रिवेंशन विधेयक 2023 पेश किया था। संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि सरकार कानून के अन्तर्गत मॉब लिंचिंग के मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है।
neww | September 12, 2023 6:23 PM | 30 असम विधानसभा
असम विधानसभा में मॉब लिंचिंग को रोकने वाला निजी विधेयक ध्वनि मत से खारिज
