मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प बच्चों के विकास को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा– बेबीरानी मौर्य

उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प बच्चों के विकास को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने आज लखनऊ में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों की 1 दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया। सरकार द्वारा प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बाल सुलभ सुविधाएं देने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कायाकल्प अभियान शुरू किया गया है। कार्यक्रम का लक्ष्य नई शिक्षा नीति और पोषण अभियान 2 के तहत बच्चों के लिए शिक्षा को सुलभ, सुखद और सुरक्षित बनाना है। इस मौके पर महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी कायाकल्प के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं को बच्चों के अनुकूल बनाया जाएगा। विभाग की निदेशक सरनीत कौर ने कहा कि अभियान के तहत 18 बिन्दुओं पर काम किया जाएगा, जिनमें स्वच्छ पेयजल, बिजली व्यवस्था, परिसर की मरम्मत और लड़के-लड़कियों के लिए अलग शौचालय जैसे बिन्दु शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला