आकाशवाणी केन्द्र, रायपुर की ओर से जी-ट्वेंटी के अंतर्गत आज शाम भिलाई के महात्मा गांधी कला मंदिर सभागार सिविक सेंटर में ‘‘सुगम संगीत संध्या’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रभंजय चतुर्वेदी, पंडित अश्वनी वर्मा, प्राची कोकणठाणकर और साधना राहटगांवकर अपनी प्रस्तुति देंगी।
वहीं, आगामी दस सितंबर को जगदलपुर में लोक संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।