आकाशवाणी ने भारत के जी-20 प्रेसिडेंसी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत आज जी-20 रन का आयोजन किया। यह दौड़ आकाशवाणी ब्रॉडकास्टिंग हाउस से शुरू होकर, कनॉट प्लेस इनर सर्कल के मध्य से गुजरकर और फिर आकाशवाणी दिल्ली कैंपस पर वापस पहुंची।
हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी और ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार, अशोक दीवान और आर एस चौहान ने इस दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जी-20 रन में विभिन्न कॉलेज, संस्थानों के छात्र और विशेष रूप से आकाशवाणी के उत्साही श्रोताओं की भागीदारी देखी गई।
इस आयोजन में सशस्त्र सीमा बल का ब्रास बैंड भी शामिल था। प्रतिभागियों ने जी-20 और आकाशवाणी के लोगो वाली टी-शर्ट पहनी थे।
इस आयोजन का संचालन और पर्यवेक्षण आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख, मनोहर सिंह रावत, और आकाशवाणी दिल्ली के जी-20 कार्यक्रम के समन्वयक, प्रमोद कुमार ने किया। आकाशवाणी दिल्ली ने 21 जुलाई से जी-20 समिट के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सक्रिय रूप से करीब 30 कार्यक्रमों का आयोजन किया है