मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आगामी छत्‍तीसगढ चुनाव : आरोप-प्रत्यारोप

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्‍तीसगढ में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्‍य में सत्‍तारूढ कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज 'आरोप पत्र' जारी किया। श्री शाह ने रायपुर में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसके शासन में राज्‍य में भ्रष्‍टाचार, अत्‍याचार, घोटाले, धर्मान्‍तरण के मामले और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढे हैं। उन्‍होंने कहा कि आगामी चुनाव छत्‍तीसगढ के स्‍वर्णिम भविष्‍य के लिए हैं। जनता को यह तय करना है कि वह हजारों-करोड के भ्रष्‍टाचार वाली कांग्रेस सरकार को चाहती है या विकास का मार्ग प्रशस्‍त करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चाहती है। उन्‍होंने कहा कि लोगों को यह भी तय करना है कि क्‍या वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो धर्मांतरण को बढावा देती है या ऐसी सरकार चाहते हैं जो आदिवासियों की संस्‍कृति का संरक्षण करती है।  

दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि छत्‍तीसगढ में कांग्रेस सरकार ने जो भी वायदे किए थे उन्‍हें पूरा किया गया है। श्री गांधी ने नवा रायपुर में राजीव युवा मितान क्‍लब के राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्‍तीसगढ में किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्‍य दिया गया, कर्ज माफ किए गये और बिजली के बिलों की राशि आधी की गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला