दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज “गालिब की हवेली” का दौरा किया। इस दौरान श्री हुसैन ने ग़ालिब की हवेली के अलावा गली कासिम जान क्षेत्र के आसपास की सड़कों और गलियों का भी निरीक्षण किया।
मंत्री इमरान हुसैन ने इस बात पर बल दिया कि दिल्ली सरकार जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों को अविस्मरणीय और यादगार अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आज के निरिक्षण का उद्देश्य “गालिब की हवेली” के वास्तुशिल्प के मूल स्वरूप में सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करना था।
श्री हुसैन ने बताया कि बल्लीमारान में मिर्ज़ा ग़ालिब की हवेली को उसके मूल स्वरुप में संरक्षित किया गया है और इस संग्रहालय में ग़ालिब के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके उल्लेखनीय कार्यों को प्रदर्शित किया गया है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग़ालिब की हवेली और आसपास के क्षेत्र में आकर्षक लाइटिंग के साथ ही हवेली और आस पास के क्षेत्रों को तिरंगे के रंग में रौशन करने का निर्देश दिया।