मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले तेलंगाना में पुलिस अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

तेलंगाना में, आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कल पुलिस अधिकारियों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्बाध और सुरक्षित चुनावी प्रक्रिया के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने प्रौद्योगिकी में आए परिवर्तन और चुनाव के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने चुनाव संबंधी घटनाओं की व्यापक मीडिया कवरेज को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के महत्‍व पर बल दिया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार ने वाहन निरीक्षण और मतदान स्थल पर प्रशासनिक व्‍यवस्‍था सहित कई सुरक्षा विषयों पर बात की। उन्होंने अंतरराज्यीय सीमाओं पर क्लोज-सर्किट कैमरों के साथ सुरक्षा चौकियां स्थापित करने के भी निर्देश दिए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला