प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा है कि जन्माष्टमी और चेहल्लुम समेत आगामी सभी त्यौहारों पर नए रास्ते से किसी भी जुलूस और शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीजीपी ने आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर प्रभावी पुलिस प्रबंधन के बारे में जिला पुलिस प्रमुखों और पुलिस कमिश्नरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि सभी आयोजनों को सूचीबद्ध कर प्रभावी ढंग से पुलिसबल की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए संबंधित अंजुमनों, अखाड़ों और आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाए ताकि ये सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जा सकें।
neww | September 2, 2023 7:22 PM | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS
आगामी सभी त्यौहारों पर नए रास्ते से किसी भी जुलूस और शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी–प्रदेश के पुलिस महानिदेशक
