नेहरू युवा केन्द्र रायपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक गांव में घर-घर जाकर लोगों से एक मुट्ठी मिट्टी और चावल ले रहे हैं। साथ ही कलश यात्रा भी निकाली जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य घरों से मिट्टी एकत्रित कर नई दिल्ली ले जाना है, जहां कर्तव्यपथ पर अमृत वाटिका बनाई जाएगी, जिसमें इस मिट्टी का उपयोग किया जाएगा।
neww | September 23, 2023 8:33 PM | Chhattisgarh
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
