मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आयुष्मान भवः अभियान के तहत प्रदेश में अब तक 1250 आयुष्मान कार्ड और 13725 लोगों की आभा आईडी बनाई गई

आयुष्मान भवः अभियान के तहत प्रदेश में अब तक 1 हजार 250 आयुष्मान कार्ड और 13 हजार 725 लोगों की आभा आईडी बन चुकी है, जबकि अंगदान के लिए 20 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 122 लोगों की ओर से शपथ पत्र भर कर पंजीकरण कराया गया। वहीं, प्रदेश में अब तक ई-रक्त पोर्टल पर 1 लाख 3 हजार 856 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया है। साथ ही सेवा पखवाड़े के तहत अबतक 7 हजार 800 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान भी किया। यह अभियान विभिन्न शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों और सरकारी कार्यालयों में आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि आयुष्मान भव अभियान के सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेशभर में राजकीय मेडिकल कॉलेजों, जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। जिसके तहत 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 3 हजार 960 लाभार्थियों को परामर्श व उपचार दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला