मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आयुष्मान भवः अभियान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देहरादून में आयोजित आयुष्मान भवः कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत से प्रदेश सरकार को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सहायता मिलेगी। उधर, चंपावत जिले में आयुष्मान भवः योजना शुरू होने के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उधर, अल्मोड़ा के ज़िला चिकित्सालय में इस योजना की शुरूआत होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा ने कहा कि यह योजना देश के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सी एच सी और वैलनेश सैंटर के द्वारा प्रत्येक शनिवार को कार्यक्रम अयोजित कर स्वास्थ्य सेवा का लाभ आम जन को दिया
neww | September 13, 2023 7:07 PM | DEHRADUN | Dehradun News | uttrakhand | Uttrakhand News
आयुष्मान भवः अभियान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के प्रतिबद्धता को दर्शाता है–मुख्यमंत्री
