आयुष्मान भवः जनस्वास्थ्य कार्यक्रम कल पूरे राज्य के शुरू होगा। इसके तहत राजधानी देहरादून में डेढ सौ से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान अंगदान के लिए ऑनलाइन संकल्प लेने का लक्ष्य भी रखा गया है। आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत देहरादून में हर गुरूवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा और हर शनिवार को स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि जिले में इस दौरान आयोजित होने वाले मेलों में आयुष्मान कार्ड और आभा आई डी बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। रक्तदान के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायकों के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जिले के सभी ब्लड बैंकों से समन्वय स्थापित कर योजना तैयार कर ली गई है।
neww | September 16, 2023 3:23 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
आयुष्मान भवः जनस्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजधानी देहरादून में 150 से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले आयोजित होंगे
