मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

आयुष्मान भव अभियान के तहत करीब 64 हजार लोगों ने अपने अंगदान करने का संकल्प लिया

आयुष्मान भव अभियान के तहत करीब 64 हजार लोगों ने अपने अंगदान करने का संकल्प लिया है। यह अभियान इस वर्ष 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के दौरान चलाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी अंगदान के लिए पंजीकरण कराया है। श्री मांडविया ने कहा है कि आयुष्मान भव अभियान बहुत सफल रहा और इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया। उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख 70 हजार स्वास्थ्य मेले आयोजित किये गये। एक करोड़ 61 लाख से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि इस अभियान के दौरान लगभग 64 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए गए और एक करोड़ से अधिक आभा कार्ड बनाए गए। इसके अलावा 14 हजार 157 रक्तदान शिविर आयोजित किये गये जिनमें करीब दो लाख 28 हजार यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला