राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कल से नई दिल्ली में दो दिन के आरोग्य मंथन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इसका आयोजन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के पांच वर्ष और आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान इन योजनाओं पर गंभीर विचार-विमर्श होगा और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। मंत्रालय ने कहा है कि इन योजनाओं का उद्देश्य देश में सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।