स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंदौर नगर निगम द्वारा प्रतिदिन सैंकड़ों वाहनों से घर-घर से कचरा एकत्रित कर उसका 100 प्रतिशत निस्तारण किया जा रहा है। वहीं नागरिक भी अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए हर प्रकार के गीले और सूखे कचरे को अलग अलग एकत्रित कर वाहन में डालते हैं। इंदौर नगर निगम की आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि अब हम स्वच्छता के साथ-साथ साफ आबोहवा के लिए भी काम कर रहे हैं। वहीं नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देशभर के साथ इंदौर भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत अनेक गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए इंडियन स्वच्छता लीग का भी शहर में गठन किया गया है।
neww | September 23, 2023 4:53 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
इंदौर नगर निगम द्वारा प्रतिदिन सैंकड़ों वाहनों से घर-घर से कचरा एकत्रित कर उसका 100 प्रतिशत निस्तारण किया जा रहा है
