इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय लखनऊ केन्द्र की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने कहा कि इग्नू नई शिक्षा नीति के तहत स्किल आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर दे रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन सेंटर जन शिक्षण संस्थानों और प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों में खोला गया है। डॉ. सिंह ने आज लखनऊ में पीआईबी कार्यालय में प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि इग्नू को आजीविका कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता पहल के लिए भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा 1 सहायक संस्थान के रूप में चुना गया है। डॉ. मनोरमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय अग्निपथ योजना के लाभार्थियों के लिए अग्निवीर नामक 1 विशेष कौशल आधारित स्नातक कार्यक्रम चलाएगा। प्रेसवार्ता में इग्नू लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, पीआईबी के एडीजी विजय कुमार, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा और पीआईबी के उप निदेशक डॉ. एम.एस. यादव मौजूद रहे।
neww | September 20, 2023 9:10 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
इग्नू नई शिक्षा नीति के तहत स्किल आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर दे रहा है– डॉ. मनोरमा सिंह
