मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

इजराइल में रह रहे केरल समेत देश के सभी नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जताई चिंता, सरकार ने कहा- दूतावास नागरिकों के सम्पर्क में

केरल के मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने इजरायल में रह रहे केरलवासियों सहित भारत के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार से हस्‍तक्षेप की मांग की है। उन्‍होंने इस संबंध में विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर को पत्र लिखा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस समय केरल के लगभग सात हजार लोग इजरायल में हैं और उन सभी के परिजन इससे अत्‍यधिक चिन्तित हैं। उन्‍होंने मौजूदा स्थिति में इस्राइल के भीतर नागरिकों की विकट स्थिति पर चिन्‍ता व्‍यक्‍त की है।
हालाँकि इस पर विदेश राज्‍य मंत्री वी0 मुरलीधरन ने रविवार को कहा था कि इजरायल में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित हैं और भारतीय दूतावास ने उनके लिए परामर्श भी जारी किया है। कोच्चि में श्री मुरलीधरन ने संवाददाताओं से कहा था कि इजरायल में रह रहे भारतीय किसी भी सहायता के लिए किसी भी समय दूतावास में सम्‍पर्क कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला