मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

इलेक्ट्रिक बसें की लोकप्रियता देखते हुए सरकार दिल्ली से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना में

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इलैक्ट्रिक बसे काफी लोकप्रिय हैं और सरकार दिल्‍ली से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना बना रही है। नई दिल्‍ली में 20वें भारत अमरीका आर्थिक शिखर सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि सरकार भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर इस दिशा में योजना बना रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार आरामदेह सुविधाओं वाली बसें चलाने की योजना बना रही है, ताकि आम लोगों को विमान में यात्रा जैसा अनुभव मिल सके। उन्‍होंने यह भी कहा कि डीजल बसों की तुलना में उसका किराया 30 प्रतिशत कम होगा। यह बसें लगभग दो घंटे 50 मिनट में जयपुर और दिल्‍ली के बीच दूरी तय करेंगी। 

श्री गडकरी ने यह भी कहा कि देश का परिवहन परिदृश्‍य बदल रहा है और अर्थव्यवस्था में योगदान कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत अमरीका आर्थिक शिखर सम्‍मेलन में दोनों देशों के संयुक्‍त उद्यम की दिशा में काम करने के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्‍होंने बताया कि भारत और अमरीका आपस में प्रौद्योगिकी साझा कर सकते हैं जिससे दोनों देशों का विकास होगा। श्री गडकरी ने इस अवसर पर सातवें बिजनेस लीडरशिप अवार्ड भी प्रदान किए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला