इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर एक हजार एक सौ से ऊपर हो गई है, जबकि गाजा पट्टी में एक लाख 23 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। अमरीका ने इस्राइल की मदद के लिए वहां युद्धपोत और लड़ाकू जेट तैनात किए हैं।
शनिवार को हमास ने इस्राइल पर रॉकेटों से हमला किया और उसके लड़ाकों ने कई इस्राइली नागरिकों को मार डाला और कुछ को बंधक बना लिया। इस्राइल ने गाजा पर जवाबी हवाई हमला किया। इसके बाद से संघर्ष बढ़ गया है।
इस्राइली सेना ने कहा है कि उसने गाजा पट्टी में पांच सौ से अधिक जगहों को निशाना बनाया है। उसका कहना है कि सुरक्षा के लिए मौजूद अवरोधकों से लगे ज्यादातर घुसपैठ स्थलों पर उसने फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है।
हमास के अचानक हमले के बाद अमरीका ने इस्राइल को अपना ठोस समर्थन देते हुए अन्य पक्षों को इस संघर्ष से दूर रहने की चेतावनी दी है। अमरीका, हमले में अपने नागरिकों के भी मारे जाने और बंदी बनाए जाने की रिपोर्ट की सत्यता जांच रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस्राइल की मदद के लिए सैन्य सहायता भेजते हुए अमरीकी जहाजों और युद्धक विमानों को इस्राइल के पास पहुंचने का आदेश दिया। अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह, क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की संख्या बढ़ाते हुए विमान वाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड और उसके साथ युद्धपोतों को पूर्वी भूमध्य सागर में भेज रहा है।
युद्ध से नागरिकों पर भी असर है। गाजा पट्टी में एक लाख 23 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने आज कहा कि 73 हजार से अधिक लोगों ने स्कूलों में शरण ली है। युद्ध, अन्य इलाकों में भी फैल गया है।
इस्राइली सेना और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह मिलिशिया एक-दूसरे के खिलाफ तोपों और रॉकेटों से हमले कर रहे हैं। मिस्र में दो इस्राइली पर्यटकों और एक गाइड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील कर रहा है। अधिकतर पश्चिमी देश, इस्राइल के साथ हैं जबकि ईरान, हिज़बुल्लाह और विभिन्न मध्य पूर्वी देशों के प्रदर्शनकारी, हमास की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं।
neww | October 9, 2023 5:18 PM | इस्राइल हमास
इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर एक हजार एक सौ से ऊपर हुई
