इस वर्ष अगस्त में सकल माल और सेवा कर-जी एस टी राजस्व संग्रह एक लाख 59 हजार 69 करोड़ रूपये का हुआ है। इसमें 28 हजार तीन सौ 28 करोड़ रूपये का केन्द्रीय माल और सेवा कर-सी जी एस टी, 35 हजार 794 करोड़ रूपये का राज्य वस्तु और सेवा कर-एसजीएसटी तथा 83 हजार दो सौ 51 करोड़ रूपये का समेकित वस्तु और सेवा कर-आईजीएसटी शामिल है। सरकार ने आई जी एस टी से 37 हजार पांच सौ 81 करोड रूपये के सी जी एस टी का और 31 हजार चार सौ आठ करोड रूपये के एस जी एस टी का निपटान किया है।
इस वर्ष अगस्त महीने में जी एस टी राजस्व संग्रह पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक रहा है। वस्तुओं के आयात से एकत्र राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने की अवधि से तीन प्रतिशत अधिक और घरेलू लेनदेन से एकत्र राजस्व 14 प्रतिशत अधिक रहा है।