मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 4, 2023 5:37 PM | पोषण - माह

printer

इस वर्ष सितंबर में छठा राष्ट्रीय पोषण माह, पोषण माह के पहले दिन देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन

महिला और बाल विकास मंत्रालय इस वर्ष सितंबर में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है। पोषण माह के पहले दिन देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष पोषण माह का उद्देश्य मिशन लाईफ के जरिए पोषण संबंधी समझ, स्तनपान तथा पूरक आहार जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना है। 
राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के उद्घाटन पर, देश भर के अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आहार विविधता और पोषणयुक्‍त भोजन की आदत को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आये। एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विशेष स्तनपान और पूरक आहार जैसे प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभियानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर में प्रयास किए जाएंगे। 
इस का मुख्‍य उद्देश्य कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना और मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों – गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला