मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

इस वर्ष 13 सितंबर तक पुडुचेरी में डेंगू के 1175 मामले दर्ज, दो लोगों की मौत

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इस सप्ताह डेंगू से दो लोगों की मृत्यु हुई। प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 13 सितंबर तक केंद्र शासित प्रदेश में डेंगू के एक हजार एक सौ 75 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 792 मामले दर्ज किए गए थे। मुख्यमंत्री एन.रंगासामी ने स्थिति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए और घर-घर जाकर निगरानी की जाए। उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने सरकारी अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए बनाए गए विशेष वार्ड का दौरा किया और वहां भर्ती दो मरीजों से बातचीत की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला