भारतीय रिजर्व बैंक- आर बी आई ने कहा है कि इस वर्ष 31 अगस्त तक प्राप्त दो हजार रूपये के नोटों का कुल मूल्य तीन लाख 32 हजार करोड रूपये है। आर बी आई ने बताया है कि 19 मई तक चलन से दो हजार रूपये के 93 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं।
आरबीआई के अनुसार प्रमुख बैंकों से मिली जानकारी से यह संकेत मिलता है कि दो हजार रूपये के कुल नोटों में से लगभग 87 प्रतिशत नोट जमा के रूप में मिले हैं। शेष 13 प्रतिशत नोटों को बदलवाया गया है। आर बी आई ने लोगों से 30 सितम्बर तक दो हजार रूपये के नोट जमा करवाने या उन्हें बदलवाने की अपील की है।