सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली के भारत मंडपम में बनाए गए अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है।
मीडिया सेंटर का वीडियो पोस्ट करते हुए, श्री ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से आने वाले मीडियाकर्मियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि इसमें मीडियाकर्मियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
हमारे संवाददाता ने मीडिया सेंटर का ब्यौरा देते हुए बताया है कि मीडिया सेंटर में कई बडे हॉल के साथ ही गोदावरी, कृष्णा, यमुना, ब्रह्मपुत्र, नर्मदा, महानदी, कावेरी और सिंधु नदियों के नाम पर नौ अलग-अलग ऐसे कक्ष बनाए गए है जहॉ मीडियाकर्मी अपना काम कर सकते हैं। मीडिया सेंटर में एक समय में एक हजार पांच सौ मीडियाकर्मी बैठ सकते हैं। इसमें अत्याधुनिक स्टूडियो, चार मीडिया ब्रीफिंग हॉल, छह साक्षात्कार कक्ष और एक हजार तीन सौ से अधिक वर्कस्टेशन और हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा वाले कार्यस्थल भी शामिल हैं।
इसमें दूतावास, प्रेस और विदेशी अधिकारियों के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र भी बनाए गए हैं। मीडिया सेंटर में दो समर्पित लाउंज, मनोरंजन स्थल, मीडिया बूथ और लाइव रिपोर्टिंग की सुविधा दी गई हैं। इसके अलावा एक हेल्प डेस्क और एक चिकित्सा सुविधा कक्ष भी बनाया गया है।
neww | September 4, 2023 8:38 PM | जी-20 इंटरनेशनल मीडिया सेंटर
इस साझेदारी के तहत, अगले तीन वर्षों में पांच लाख उद्यमियों को मेटा द्वारा डिजिटल मार्केटिंग कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा
