केन्द्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को इस साल दिसम्बर तक गड्ढा मुक्त करने की नीति तैयार की जा रही है। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री गडकरी ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग गड्ढा मुक्त हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण राजमार्गों पर गड्ढे उभर जाते हैं और इस समस्या से निपटने के लिए नई नीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार शहरों के कचरे को सड़क निर्माण में इस्तेमाल करने की भी राष्ट्रीय नीति तैयार कर रही है और इस बारे में संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श हो रहा है। श्री गडकरी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान उनके मंत्रालय ने कई हरित पहल की हैं।
इस साल दिसम्बर तक सभी राष्ट्रीय राजमार्ग होंगी गड्ढा मुक्त, सरकार ने तैयार की नीति
