मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 26, 2023 4:21 PM | Jharkhand | रांची

printer

ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका को प्रदेश भाजपा ने दोषपूर्ण करार दिया

ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका को प्रदेश भाजपा ने दोषपूर्ण करार दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में जानबूझ कर त्रृटि छोड़ दी है ताकि यह मामला लटका रहे। श्री शाहदेव ने हाई कोर्ट की वेबसाइट से निकाले दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की लीगल टीम ने 23 सितंबर को याचिका दाखिल की है जिसमें 5 कमियां छोड़ दी गई हैं और जबतक इन कमियों को सुधारा नहीं जाएगा तब तक वह याचिका सुनवाई के लिए सूचिबद्ध नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह प्रयास सिर्फ इडी को उलझा कर रखने का है। वहीं झामुमो के प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा इस मामले को बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत कर रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला