उत्तरकाशी जिले में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत संचालित ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आज से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सा परिसर में आयोजित समारोह में आयुष्मान भवः अभियान के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में स्थापित अत्याधुनिक उपकरणों का लोकार्पण करने के साथ ही अस्पताल के डेंगू वार्ड सहित अन्य वार्डों में जाकर मरीजों के उपचार का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भवः योजना शुरू की गई है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही अन्य विभागों और समाज के प्रत्येक वर्ग को इस अभियान में सहयोग देने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।
neww | September 14, 2023 7:52 PM | सेवा पखवाड़ा
उत्तरकाशी जिले में आयुष्मान भवः अभियान के तहत संचालित ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आज से हुआ शुरू
