उत्तरकाशी जिले में पर्यावरण और पर्यटन के बीच संतुलन बनाए रखते हुए सतत पर्यटन विकास की अवधारणा पर केंद्रित ‘‘इको-पर्यटन’’ को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं। इसके तहत वरुणावत शिखर क्षेत्र को भी ईको टूरिज्म के दायरे में लाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से 1 सप्ताह के भीतर परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करने को कहा। बैठक में बताया गया कि नेलांग, सातताल, दयारा, डोडीताल, नचिकेताताल, हरकीदून-केदाकांठा और अन्य क्षेत्रों को ईको टूरिज्म योजना के दायरे में लाया जा रहा है। इसके लिए इन क्षेत्रों में प्रकृति और संस्कृति के संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करते हुए पर्यटन विकास की परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।
neww | September 21, 2023 6:11 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
उत्तरकाशी में ‘‘इको-पर्यटन’’ को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं
