मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तरकाशी स्थित पर्वत माउंट थेलू को एनसीसी के 5 कैडेट्स ने फतह किया

उत्तरकाशी स्थित पर्वत माउंट थेलू को एनसीसी के 5 कैडेट्स के एक दल ने फतह किया है। इस दल में तीन बालक और दो बालिकाएं शामिल हैं। माउन्ट थेलू 6 हजार 2 मीटर ऊंचा पर्वत है। इस एक्सपीडिशन का उद्देश्य केडैट्स में साहसिक क्रिया कलाप की भावना को जाग्रत करना है। इस पर्वत पर 16 व 17 सितंबर को कठिन क्षेत्रों और चुनौतीपूर्ण मौसम का सामना करते हुए 48 घंटे के भीतर पर्वतारोही दल ने शिखर पर चढ़कर एक कीर्तिमान बनाया। दल का नेतृत्व कर्नल अमित बिष्ट, सेना मेडल ने किया जो एक पर्वतारोही हैं। इस सफल चढ़ाई के लिए मेजर जनरल पी एस दहिया, अपर महानिदेशक, एन सी सी निदेशालय, उत्तराखंड ने सभी केडैट्स और दल को शुभकामनाएं दीं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला