उत्तराखंड विधानसभा में कल अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले बजट सत्र के दूसरे दिन यानी कि कल रात तक सदन में सरकार और विपक्ष के बीच सवाल-जवाब किए गए। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने रोजगार, आपदा और पंतनगर यूनिवर्सिटी के बचाव और उपनल सहित नियुक्तियों के मामले को लेकर सरकार से सवाल किए, जिसके जवाब में सरकार की मंत्रियों ने उत्तर भी दिए। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने रात लगभग 9:20 मिनट पर सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया।
neww | September 7, 2023 4:46 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
उत्तराखंडः विधानसभा में कल अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी
